
नशे में झूमकर Video बनवा रही थी लड़की, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दांत बाहर आ गए, देखने वाले बोले ‘OH MY GOD’
Zee News
ड्रिंक करने के बाद जब लड़की और उसके दोस्त बार से बाहर निकलते हैं, तो लड़की अपने एक साथी के कंधे पर सवार हो जाती है, जो खुद भी नशे में है. यहां तक तो सबकुछ ठीक चलता है, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि सभी का नशा पल भर में गायब हो जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे लोग शराब पीने के साइड इफेक्ट के तौर पर देख रहे हैं. वीडियो में एक लड़की अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रही है. वीडियो की शुरुआत में सबकुछ ठीक रहता है, लेकिन जैसे-जैसे लड़की ड्रिंक (Drinks) पीती जाती है नजारा बदलता जाता है. यह वीडियो अब तक कई बार शेयर किया जा चुका है और लोग तरह-तरह से इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. OH MY GOD?????????? यह वीडियो TikTok यूजर @autumncathey6 ने बनाया है. दरअसल, इस यूजर और उसके कुछ दोस्त यह बताने का प्रयास कर रहे थे कि एक के बाद एक ड्रिंक (Drinks) पीने से उनके व्यवहार में क्या बदलाव आता है. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि सभी ड्रिंक लेने के बाद बताते हैं कि उन्होंने कितनी ड्रिंक ली हैं और उनकी क्या स्थिति है. इस वीडियो को ट्विटर पर @fernvndoo नामक यूजर ने ‘ओ माय गॉड’ कैप्शन के साथ शेयर किया है.