
नशे का था आदी, शराब के चक्कर में खो गईं मां की अस्थियां, अब खोज में दर-दर भटक रहा
Zee News
शराब के नशे में शख्स की हालत ऐसी हो गई कि वह बार में ही सो गया. इससे पहले उसकी गर्लफ्रेंड कुछ ड्रिंक लेकर वहां से जा चुकी थी. थोड़ी देर बार जब पॉल को होश आया तो वह उठा और घर के लिए निकल लिया.
नई दिल्ली: नशा करना कितना खतरनाक हो सकता है, इससे जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई सन्न रह गया. नशे में कई बार लोग खुद और दूसरों को नुकसान पहुंचा देते हैं लेकिन क्या कोई नशे में अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करना भूल सकता है. लंदन के एक शख्स के साथ ऐसा सच में हुआ है और अब वह सबसे मदद की गुहार लगा रहा है.
डेली स्टार की खबर के मुताबिक लंदन में रहने वाले 39 साल के पॉल गेल की मां पमेला सिल्विया कोरोना की चपेट में आकर दुनिया को अलविदा कह गई थीं. फिर पॉल मां की अस्थियां को श्मसान से लेकर आया और इस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड भी साथ थी. लेकिन दोनों ने घर जाने से पहले साथ में ड्रिंक करने का फैसला किया. इसके बाद दोनों करीब के बार में जाकर शराब पीने लगे.