
नवाज शरीफ का सनसनीखेज दावा, बेटी मरियम को मिल रही हैं रास्ते से हटाने की धमकी
Zee News
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने अपनी बेटी मरियम नवाज की जान पर खतरा बताया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज इन दिनों पाकिस्तानी राजनीति में बहुत सक्रिय हैं. पिता की कमी वो पार्टी कार्यकर्ताओं को नहीं खलने दे रही हैं और मोर्चा संभालते हुए पीएम इमरान खान की सरकार के ऊपर लगातार हमले कर रही हैं. ऐसे में इमरान खान कई बार बड़ी राजनीतिक परेशानियों में घिरते दिखे हैं. ऐसे में नवाज शरीफ ने एक वीडियो जारी करके दावा किया है कि उनकी बेटी को पाकिस्तानी आर्मी के आलाधिकारियों ने सुधर जाने की नसीहत दी है. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया को उन्हें रास्ते से हटाने की धमकी भी दी गई है. नवाज शरीफ ने सीधे तौर पर मरियम को धमकी देने के मामले में पाकिस्तान के तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है जिसमें सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और आईएसआई के चीफ जनरल फैज हमीद के नाम शामिल हैं.