
नन्ही सी बेटी को फ्लैट में छोड़ पार्टियां करने चली गई 18 साल की मां, 6 दिन बाद लौटी तो...
Zee News
ससेक्स पुलिस ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं. जिसमें वेर्फी कुदी लंदन, कोवेंट्री और सोलीहुल में पार्टियां करती दिख रही है. और जब वो 6 दिनों बाद अपने घर लौटी, तो 999 पर कॉल करके उसने बताया कि उसकी बच्ची नहीं उठ रही.
लंदन: ब्रिटेन में एक 19 साल की महिला को अपनी बेटी को मारने के जुर्म में सजा सुनाई जा सकती है, क्योंकि उसे कोर्ट ने अपनी बच्ची की मौत के लिए दोषी पाया है. उसने एक साल पहले जब वो 18 साल की होने वाली थी, तो अपनी बच्ची को घर में ही छोड़ दिया था और 6 दिनों तक बाहर रहकर पार्टी करती रही. लेकिन जब वो लौटी तो बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पहुंचने से बहुत समय पहले ही उसकी मौत हो गई थी. ये मामला ब्रिटेन के ईस्टे ससेक्स इलाके में आने वाले ब्राइटन का है. जहां पिछले साल वेर्फी कुदी नाम की 18 साल की मां ने अपनी बच्ची को फ्लैट में ही छोड़ दिया था और वो अपने 18वें बर्थडे की पार्टियां करने निकल गई थी. ये घटना दिसंबर 2019 की है. बाद में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मां पूरे 6 दिन बाद लौटी थी, और उसके बाद उसने अस्पताल को बताया था कि उसकी बच्ची कुछ रिस्पॉन्स नहीं दे रही थी.