
धोखेबाज Best Friend से लड़की ने लिया ऐसा Creative बदला, आप भी तारीफ करे बिना नहीं रह पाएंगे
Zee News
अमेरिका में रहने वाली एक लड़की ने अपनी बेस्ट फ्रेंड से धोखेबाजी का ऐसा बदला लिया है, जिसे वो शायद ही कभी भूल पाए. बिना किसी हंगामे के लड़की ने ऐसा खास प्लान तैयार किया, जिसकी कल्पना भी उसकी दोस्त ने नहीं की होगी. अब इसे बदले को 'क्रिएटिव रिवेंज' नाम दिया जा रहा है.
वॉशिंगटन: अमेरिका में रहने वाली एक लड़की (American Girl) ने धोखेबाज बेस्ट फ्रेंड (Best Friend) से ऐसा बदला लिया कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लड़की ने न कोई हंगामा किया, न किसी को नुकसान पहुंचाया, फिर भी ऐसा वार किया जो सीधे दिल पर जाकर लगा. सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘क्रिएटिव रिवेंज’ (Creative Revenge) नाम दे रहे हैं. दरअसल, लड़की को पता चला था कि उसके मंगेतर का उसकी बेस्ट फ्रेंड के साथ अफेयर चल रहा है. इसके बाद उसने दोनों से बदला लेने की ठानी. ‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने बेस्ट फ्रेंड से बदला लेने के लिए ज्वैलर लिव पोर्टिलो (Jeweller Liv Portillo) की मदद ली. पोर्टिलो ने TikTok पर एक वीडियो शेयर करके इस बारे में बताया है. ज्वैलरी मेकर का कहना है कि धोखा मिलने के बाद लड़की ने उन्हें रिवेंज नेकलेस (Revenge Necklace) बनाने का ऑर्डर दिया. इस नेकलेस को उसने अपनी बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे पर गिफ्ट किया.