'द कश्मीर फ़ाइल्स' के वो शानदार एक्टर्स जिन्होंने रियल किरदार निभाकर जीता सबका दिल
AajTak
द कश्मीर फाइल्स में दर्शन कुमार कृष्णा पंडित का किरदार निभाते देखे गये. दर्शन का ये रोल JNU के स्टूडेंट रह चुके कन्हैया कुमार से काफी मिलता-जुलता है. जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है.
More Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.