
दो बहनों का प्रेम: पतियों की मौजूदगी में बेड शेयरिंग, एक-दूसरे की पहन लेती हैं अंडर गारमेंट्स
Zee News
टीएलसी टीवी दोनों बहनों को अपने खास कार्यक्रम 'एक्सट्रीम सिस्टर्स' में बुलाया. जिसमें दोनों बहनों ने बेबाकी से अपनी जिंदगी के बारे में बातचीत की. दोनों ने बताया कि वो अपनी जिंदगी में सबकुछ शुरू से ही शेयर करती हैं. यहां तक कि टूथब्रश, बेडरूम और अंडर गारमेंट्स तक.
लंदन: इंग्लैंड की दो बहनों की जोड़ियों की खूब चर्चा हैं. यहां एक जैसा ही नाम रखने वाली इन दो बहनों के नाम ब्रूक और बायली कैंडेस है. इन दोनों बहनों को टीएलसी टीवी ने अपने शो में बुलाया और उनकी लाइफस्टाइल को लेकर बात की. जिसमें दोनों बहनों ने कई सारे चौंकाने वाले खुलासे किए. टीएलसी टीवी दोनों बहनों को अपने खास कार्यक्रम 'एक्सट्रीम सिस्टर्स' में बुलाया. जिसमें दोनों बहनों ने बेबाकी से अपनी जिंदगी के बारे में बातचीत की. दोनों ने बताया कि वो अपनी जिंदगी में सबकुछ शुरू से ही शेयर करती हैं. यहां तक कि टूथब्रश, बेडरूम और अंडर गारमेंट्स तक. यही नहीं, दोनों उस समय भी एक ही बेड पर रहती हैं, जब शादीशुदा बहन का पति भी उनके साथ उसी बेड पर होता है. ब्रूक कैंडेस की एक बेटी भी है, जिसका नाम कैंडेट-ऐस है. खास बात ये है कि दोनों बहनों को इसमें कुछ भी अजीब नहीं लगता.