![दुबई सोना खरीदने पहुंचीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, बताया कितनी है कीमत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/dipika_kakkar_gold-sixteen_nine.jpg)
दुबई सोना खरीदने पहुंचीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, बताया कितनी है कीमत
AajTak
डेली लाइफ व्लॉगिंग के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बीते दिनों दुबई में थीं. जहां एक्ट्रेस जमकर मस्ती की. दीपिका ने यहां की गोल्ड सूक यानी मार्केट को एक्सप्लोर किया और कई चेन औैर रिंग पसंद की. दीपिका ने बताया कि दुबई में गोल्ड बहुत ही रीजनेबल प्राइस पर मिलता है.
टीवी के फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आजकल टेलीविजन छोड़ अपनी अलग दुनिया में मस्त हैं. 'दीपिका की दुनिया' नाम से बनाए यूट्यूब चैनल पर दीपिका अपनी लाइफ की हर छोटी बड़ी अपडेट शेयर करती हैं. हाल ही में दुबई पहुंची दीपिका शहर की सैर पर निकली. जहां वो गोल्ड मार्केट भी गईं. दीपिका ने सैर-सपाटे का वीडियो शेयर कर कई जानकारियां दी. वहीं गोल्ड ज्वेलरी के कई डिजाइन्स पसंद किए, साथ ही अपने फैंस को वहां के रेट्स भी बताए.
दीपिका ने किया दुबई एक्सप्लोर दुबई शहर वैसे तो हर बात के लिए मशहूर है, लेकिन वहां के सोना अलग ही फैमस है. कहा जाता है कि दुबई में सबसे प्योर सोना मिलता है. वहां गोल्ड की खरीदारी के लिए एक डेडीकेटेड मार्केट है. जहां सिर्फ और सिर्फ सोना ही मिलता है. दीपिका भी वहां पहुंचीं. पूरा मार्केट एक्सप्लोर किया. दीपिका को कई डिजाइन्स पसंद आए, जिसमें से उन्होंने नेकचेन पसंद की और कहा कि- मुझे ये बहुत पसंद आई है, इसका प्राइस भी बहुत रीजनेबल है. लेकिन मैंने अभी ही देखना शुरू किया है तो मैं और थोड़ा एक्सप्लोर करना चाहती हूं. फिर ही कुछ फाइनल करूंगी.'
दीपिका ने गोल्ड मार्केट की पूरी सैर की, और बहुत सारे डिजाइन्स देखे. दीपिका पूरी मार्केट घूमने के बाद इतनी कन्फ्यूज हो गईं कि वो कोई डिसीजन नहीं ले पाईं. दीपिका ने कहा- इस शॉप में नेकचेन्स के डिजाइन्स मुझे बहुत ज्यादा प्रिटी लगे. इसलिए मैं इसी कश्मकश में रह गई कि मैं लूं या ना लूं, या अगली बार शोएब के साथ आकर लूं. तो मैंने छोड़ दिया. दीपिका ने बताया कि उन्हें दो चेन्स बहुत अच्छी लगी, लेकिन वो कन्फ्यूजन की वजह से ले नहीं पाई.
फैंस ने मांगी सफाई
इसके बाद दीपिका स्पाइस सूक यानी मार्केट गईं. जहां दुनिया भर के सिर्फ मसाले मिलते हैं. दीपिका ने यहां से कई शॉपिंग की. फैंस को दीपिका का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स दीपिका की तारीफ तो कर ही रहे हैं, लेकिन साथ ही पिछले दिनों हुई घटना का भी जिक्र कर रहे हैं. जहां दीपिका पर एक शख्स को बिना वजह एटीट्यूड दिखाने का इल्जाम लगा था. फैंस इस बात पर दीपिका से क्लैरिफिकेशन चाहते है. यही बात हर कोई हर कमेंट में लिख कर दीपिका और शोएब से पूछ भी रहा है.