
दुनिया में 10 में से तीन लोगों के पास हाथ धोने की सुविधा नहींः UNICEF
Zee News
घर पर बुनियादी हाथ स्वच्छता तक पहुंच रखने वाली वैश्विक आबादी 5 अरब से बढ़कर 5.5 अरब या 67 प्रतिशत से बढ़कर 71 प्रतिशत हो गई है.
संयुक्त राष्ट्र: यूनिसेफ ने कहा कि वैश्विक स्तर पर 10 में से तीन लोगों या 2.3 अरब लोगों के पास घर पर उपलब्ध पानी और साबुन से हाथ धोने की सुविधा नहीं है. कम विकसित देशों में स्थिति सबसे खराब है और वहां 10 में से छह से अधिक लोगों के पास बुनियादी तौर पर हाथ की स्वच्छता को लेकर सुविधा नहीं है. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर एक तथ्य पत्रक (फैक्ट शीट) में यह बात कही है, जो 15 अक्टूबर को पड़ता है.
स्कूलों का ये है हाल नवीनतम अनुमानों के अनुसार, दुनिया भर में पांच में से दो स्कूलों में पानी और साबुन के साथ बुनियादी स्वच्छता सेवाएं नहीं हैं, जिससे 81.8 करोड़ छात्र प्रभावित होते हैं, जिनमें से 46.2 करोड़ बिना किसी सुविधा के स्कूलों में जा रहे हैं. सबसे कम विकसित देशों में, 10 में से सात स्कूलों में बच्चों के हाथ धोने के लिए कोई जगह नहीं है.