
दुनिया में आने वाले हैं एक से बढ़कर एक खतरनाक हथियार, अब पैराशूट से भी उतरेगा Tank
Zee News
Russia Army Expo 2021: रूस ने ऐसी ड्रोन सबमरीन बना ली है, जो समुद्र में 11,000 मीटर की गहराई तक जाने में सक्षम है. इसके अलावा उन्होंने ऐसे टैंक भी बनाए हैं जो पानी में तैरते हुए भी फायर कर सकते हैं.
मॉस्को: लड़ाई के मैदान में ड्रोन का इस्तेमाल अब खुलकर हो रहा है और ये बात साफ हो गई कि अब युद्ध में इंसान के लिए असंभव सारे काम अब ड्रोन के जरिए किए जाएंगे. बिना इंसान के चलने वाली सबमरीन सबसे नई खोज है. कोई सबमरीन ज्यादा से ज्यादा 400 से 500 मीटर तक समुद्र के नीचे जा सकती है. उससे नीचे जाने पर सबमरीन टूट जाएगी और उसमें मौजूद सारे लोग मारे जाएंगे. इसलिए अब ड्रोन सबमरीन मोर्चे पर उतारी जाएंगी. ऐसी सबमरीन को समुद्र में असीमित गहराई तक ले जाया जा सकेगा और उसे जब तक चाहे समुद्र के अंदर छिपाकर रखा जा सकेगा. जब जरूरत होगी तो ये सबमरीन अचानक समुद्र की गहराई से बाहर आएगी और हमला करेगी.