![दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर छाई Brahmastra, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ पार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/brahmastra_worldwide_collection_300_crores-sixteen_nine.jpg)
दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर छाई Brahmastra, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ पार
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की कमाई कर रही है उसने सभी को हैरान कर दिया है. रिलीज के एक हफ्ते बाद भी फिल्म का क्रेज बना हुआ है और गुरूवार की कमाई मिलाकर फिल्म ने एक और जोरदार रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 300 करोड़ पार कर गया है.
अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के लिए फैन्स का क्रेज अभी भी बना हुआ है. इंडिया ही नहीं दुनिया भर में लोग फिल्म के टिकट जमकर खरीद रहे हैं. इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 36 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म ने, अपने ओपनिंग वीकेंड में जोरदार कमाई कर के रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लीड रोल वाली 'ब्रह्मास्त्र' ने अब एक और जोरदार बॉक्स (Brahmastra Box Office) ऑफिस टारगेट पार कर लिया है.
पहले वीकेंड में, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Brahmastra Worldwide Collection) पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर जाने वाली 'ब्रह्मास्त्र' ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. ये फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन है, यानी वो कमाई जो टिकट बेचने से होती है.
ग्रॉस कलेक्शन में से एंटरटेनमेंट टैक्स घटाने के बाद जो कमाई होती है उसे नेट कलेक्शन कहा जाता है. 'ब्रह्मास्त्र' के नेट कलेक्शन (Brahmastra Nett Collection) की बात करें तो, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर नेट 290 करोड़ से कुछ ज्यादा है.
इंडिया में भी बेहतरीन कमाई रणबीर-आलिया की फिल्म को लेकर जिस तरह का नेगेटिव कैम्पेन सोशल मीडिया पर चल रहा था, उसके हिसाब से देखने पर तो 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई किसी चमत्कार से कम नहीं है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 36 करोड़ रुपये कमाने वाली 'ब्रह्मास्त्र' ने ओपनिंग वीकेंड यानी पहले 3 दिन में 124 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी. गुरुवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है और अपने पहले 7 दिनों में फिल्म ने 173 करोड़ रुपये के करीब कमाए हैं. ये 'ब्रह्मास्त्र' का इंडिया कलेक्शन है.
साउथ की भाषाओं और अमेरिका में भी अच्छी कमाई
पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म के हिंदी वर्जन ने 156 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. 'ब्रह्मास्त्र' के तेलुगु वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है जो बॉलीवुड के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स और ज्यादा कॉन्फिडेंस के साथ साउथ में अपनी फिल्में रिलीज कर पाएंगे.