
दुनिया के सबसे बड़े Tyre Graveyard में लगी आग, Space से नजर आए काले धुएं के बादल; Kuwait के हाथ-पांव फूले
Zee News
कुवैत में दुनिया का सबसे बड़ा 'टायरों का कब्रिस्तान' मौजूद है. अब इस कब्रिस्तान में आग लग गई है, जिसके चलते पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. आग की विकरालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सैटेलाइट तस्वीरों में भी यह कैद हुई हुई है. अग्निकांड के कारण का पता नहीं चल पाया है.
कुवैत सिटी: कुवैत के सुलैबिया क्षेत्र (Sulaibiya Area of Kuwait) में बने दुनिया के सबसे बड़े 'टायरों के कब्रिस्तान' (World’s Biggest Tyre Graveyard) में आग लग गई है. रेतीली मिट्टी खोदकर बनाए गए एक विशाल गड्डे में करीब 70 लाख टायर हैं. छह एकड़ में फैली यह जगह आग की चपेट में है और यहां से उठ रहे धुएं को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. सैटेलाइट तस्वीरों में भी यह अग्निकांड रिकॉर्ड हुआ है. Kuwait has the biggest tyre dump in the world. It is now on fire. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सुलैबिया के इस टायर भंडार को 'टायरों का सबसे बड़ा कब्रिस्तान' कहा जाता है. माना जाता है कि ये टायर कुवैत और दूसरे देशों के हैं, जिन्होंने इन्हें ले जाने के लिए भुगतान किया है. डिस्पोजल की जिम्मेदारी चार कंपनियों को दी गई है. वहीं, आग लगने के बाद अब ऐसे दहनशील पदार्थों को एक ऐसे देश में जमा करने पर सवाल उठ रहे हैं, जहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.