
दुनिया के इन दो मुल्कों में पड़ रही खतरनाक गर्मी, मर रहे हैं लोग, भारत के इन राज्यों में भी जारी की गई चेतावनी
Zee News
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अगले दो दिन तक भीषण लू चल सकती है. वहीं भारत के बाहर कनाडा, अमेरिका के ओरेगन और वाशिंगटन में भीषण गर्मी ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
सालेम (अमेरिका): इस वक्त मुल्क के कई रियासतों में शदीद गर्मी और लू पड़ रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अगले दो दिन तक भीषण लू चल सकती है. वहीं भारत के बाहर कनाडा, अमेरिका के ओरेगन और वाशिंगटन में भीषण गर्मी ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ओरेगन के सेहत अफसर बताया कि गर्मी की वजह से 60 से ज्यादा अफराद की मौत हो गई है और राज्य की सबसे बड़ी काउंटी मुल्टनोमा में शुक्रवार से लू चलने के बाद से 45 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विज्ञानियों ने उत्तरपश्चिम पर अत्यधिक दबाव बढ़ने और मानव निर्मित जलवायु परिवर्तन को इस गर्मी की वजह बता रहे हैं. The northern Limit of southwest monsoon (NLM) continues to pass through Lat. 26°N / Long. 70°E, Barmer, Bhilwara, Dholpur, Aligarh, Meerut, Ambala and Amritsar. For more details regarding the southwest monsoon, kindly visit: कनाडा के एक राज्य में पांच दिनों में 486 लोगों की मौत कनाडा के मगरबी रियासत ब्रिटिश कोलंबिया के सरबराह कोरोनर लीसा लैपोइंते ने बताया कि उनके दफ्तर को शुक्रवार से बुधवार को दोपहर एक बजे के बीच कम से कम 486 लोगों की ‘‘अचानक मौत’’ होने की खबरें मिली हैं. हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इनमें से कितनी मौत गर्मी की वजह से हुई. लेकिन प्रचंड गर्मी के की वजह स मौतों की तादाद मुसलसल बढ़ रही है. वाशिंगटन राज्य प्राधिकारियों ने गर्मी के कारण 20 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर दी है. — India Meteorological Department (@Indiametdept)