
दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले China में Marriage के लिए तरस रहे 3 करोड़ पुरुष, नहीं मिल रही दुल्हन
Zee News
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में आज भी अधिकांश परिवार बेटों के जन्म की इच्छा रखते हैं. इसी वजह से हालात इतने खराब हो गए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सामान्य तौर पर चीनी पुरुष उन महिलाओं से शादी करते हैं, जो उनसे उम्र में काफी छोटी होती हैं लेकिन ऐसा फिलहाल संभव नहीं हो पा रहा है.
बीजिंग: दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले चीन (China) में करीब 3 करोड़ युवक शादी (Marriage) के इंतजार में बैठक हैं, लेकिन उन्हें दुल्हन ही नहीं मिल पा रही है. 10 साल में एक बार होने वाली जनगणना में यह खुलासा हुआ है. चीन में अविवाहित पुरुषों की संख्या कई देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है. दरअसल, चीन में भी बेटों को ज्यादा तवज्जो दी जाती रही है, जिसका नतीजा है कि आज वहां शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि ताजा जनगणना (Census) में लड़कियों की कुल आबादी में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन लैंगिक असमानता का मुद्दा जल्द खत्म होने के आसार नहीं हैं. चीन के सातवें राष्ट्रीय जनसंख्या आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल पैदा हुए एक करोड़ 20 लाख बच्चों में से प्रत्येक 113.3 लड़कों पर मात्र 100 लड़कियां थीं. जबकि 2010 में यह आंकड़ा 118.1 के अनुपात में 100 था.