
दुनियाभर में जारी है कोरोना वायरस का कहर, 23 करोड़ से ज्यादा हुए मामले
Zee News
कोरोना वायरस का कहर लंबे वक्त के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़कर 23 करोड़ के पार जा पहुंचे हैं. वहीं, अब तक कुल 47.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं.
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 23.27 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 47.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 6.14 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.
बुधवार की सुबह अपने लैटेस्ट अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 232,723,959 और 47,64,232 है, जबकि कुल वैक्सीन की खुराक 6,149,729,669 लोगों को दी गई हैं.