![दुनियाभर में कोरोना के मामले 24.29 करोड़ से ज्यादा, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/23/952017-covid.jpg)
दुनियाभर में कोरोना के मामले 24.29 करोड़ से ज्यादा, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित
Zee News
दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 45,380,032 और 735,169 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.
वाशिंगटन: कोरोना वायरस (Corona Virus) के वैश्विक मामले बढ़कर 24.29 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी (Pandemic) से अब तक कुल 49.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6.76 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.
शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने बताया कि दुनिया में कोरोना के कुल मामले 24.29 करोड़, महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 49.36 लाख और अब तक वैक्सीन लगवा चुके लोगों की संख्या 6.76 अरब से अधिक हो गई है.
More Related News