दिवाली पर अगर घर खरीदने का है प्लान, तो Home Loan पास कराने के लिए करने होंगे ये 5 काम!
AajTak
घर खरीदने का सपना पूरा होता है होम लोन से, लेकिन कई बार लोगों का होम लोन रिजेक्ट हो जाता है और उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाता. ऐसे में अगर आप इन 5 बातों को पहले से जान लेंगे तो आपका होम लोन रिजेक्ट नहीं होगा और आपको कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा.
इस दिवाली क्या आपका भी अपना घर खरीदने का सपना है? घर खरीदने का सपना पूरा होता है होम लोन से, लेकिन कई बार लोगों का होम लोन रिजेक्ट हो जाता है और उनका ये सपना पूर नहीं हो पाता. ऐसे में अगर आप इन 5 बातों को पहले से जान लेंगे तो आपका होम लोन रिजेक्ट नहीं होगा और आपको कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा.
सबसे पहले जांचे अपनी योग्यता होम लोन लेने से पहले सबसे शुरुआती काम जो करना चाहिए, वो है खुद की योग्यता जांचना यानी आप इस बात को पुख्ता करें कि आप की ‘Home Loan Eligibility' है भी या नहीं. हर बैंक या होम लोन देने वाली कंपनी ग्राहकों के लिए एक योग्यता मानक तय करती है. आप Home Loan Eligibility Calculator जैसी उपायों से इसका पता कर सकते हैं.
पूरे करें एक-एक डॉक्यूमेंट होम लोन के लिए एप्लाई करने के वक्त आपको बैंक या लोन कंपनी की ओर से जो भी डॉक्यूमेंट देने के लिए बोला जाए, उन्हें आप कई बार चेक करके पूरा कर लें. जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली या टेलीफोन का बिल, सैलरी स्लिप, आय की जानकारी, बैंक का ब्यौरा और प्रॉपर्टी के कागजात, ये सब चीजें आपके पास होनी चाहिए और इनका एक अतिरिक्त सेट भी आपको बनाकर रखना चाहिए. इनमें से कोई भी दस्तावेज कम होने पर आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है. सबसे जरूरी आपकी आय की जानकारी से जुड़ा डॉक्यूमेंट है