
दिल की धड़कनों के लिए घातक होता जा रहा है वायु प्रदूषण, स्टडी में हुआ ये बड़ा खुलासा
Zee News
चीन के एक अध्ययन में ये दावा किया गया है कि अनियमित धड़कन के जोखिम को वायु प्रदूषण बढ़ा रहा है. चीन के शंघाई के फूडान विश्वविद्यालय के रेंजी चेन ने कहा, 'हमने पाया कि परिवेशी वायु प्रदूषण का गहन संपर्क एरिथेमिया के बढ़े जोखिम से जुड़ा है जिसके लक्षण नजर आते हैं.'
नई दिल्ली: लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से एरिथेमिया या अनियमित दिल की धड़कन का जोखिम बढ़ जाता है. चीन के 322 शहरों में हुए अध्ययन में यह बात सामने आई. शोधकर्ताओं ने कहा कि सामान्य रूप से दिल की धड़कन में असमानता की स्थिति ‘एट्रियल फाइब्रिलेश’ और ‘एट्रियल फ्लटर’ अनुमानत: दुनियाभर में 5.97 करोड़ लोगों को प्रभावित करती है.