दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को बड़ी राहत, Delhi ने खोला NH-24; गणतंत्र दिवस हिंसा के बाद की गई थी बंद
Zee News
किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) की वजह से बंद एनएच-24 को वाहनों की आवाजाही (NH-24 Open) के लिए खोल दिया गया है, इससे दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.
नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) की वजह से बंद एनएच-24 को वाहनों की आवाजाही (NH-24 Open) के लिए खोल दिया गया है. आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गाजीपुर बॉर्डर को गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों की सलाह के बाद खोल दिया है. सड़क को खोले जाने से दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान हुई हिंसा के बाद इस रास्ते को बंद किया गया था. पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली एनएच-24 को बंद कर दिया गया था.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?