दिल्ली में द्वारका स्थित होटल में लगी आग, बिल्डिंग से दो शव हुए बरामद
Zee News
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चार मंजिला होटल में आग लगने की सूचना सुबह 7:40 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी जारी है,
नई दिल्लीः आजादी के 75वें साल जहां देश की राजधानी में जश्न का माहौल था, ठीक इसी समय द्वारका में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दिल्ली के द्वारका स्थित होटल कृष्णा में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. सेक्टर 8 में स्थित इस होटल में 2 लोगों की मौत हो गई. आग सुबह 7.25 पर लगी. आग की सूचना मिलते ही मौके पर 8 फायल ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. Delhi | Two persons dead in fire at Hotel Krishna in Sector-8, Dwarka; 8 fire tenders engaged in fire fighting operation शॉट सर्किट के कारण लगी आग जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. इनके शव होटल के ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ियों पर मिले. इसके अलावा इस आगजनी में 2-3 लोगों के घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार ये आग शॉट सर्किट के कारण लगी है.भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?