![दिनदहाड़े बीच सड़क पर Topless हो गई एक बच्चे की मां, लोगों ने किया ट्रोल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/923892-topless-woman-zee5545.jpg)
दिनदहाड़े बीच सड़क पर Topless हो गई एक बच्चे की मां, लोगों ने किया ट्रोल
Zee News
Topless Woman On The Road: महिला ने कहा कि क्लाइमेट चेंज के खिलाफ उनका प्रदर्शन चलता रहेगा. लोगों को जागरूक करना ही उनका टारगेट है और वो ये करके रहेंगे.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के लंदन (London) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला सड़क पर टॉपलेस होकर प्रदर्शन (Woman Topless On The Road) कर रही है. उसका कहना है कि वो पर्यावरण (Environment) को बचाना चाहती है. वो क्लाइमेट चेंज (Climate Change) के लिए लोगों को जागरूक कर रही है.
द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला Extinction Rebellion Mob की सदस्य है. इस ग्रुप से हजारों लोग जुड़े हुए हैं, जो तेजी से हो रहे क्लाइमेट चेंज के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
More Related News