दंगल के लिए कटवाए बाल, लोग समझते थे लड़का, मारते थे धक्का: सान्या मल्होत्रा
AajTak
सान्या एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. ऐसे में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने को लेकर उन्होंने कई बातें बताई. सान्या ने दंगल से लेकर जवान तक, और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की. अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए सान्या ने कहा- मैं पटपड़गंज से हूं. बचपन से मेरा सपना था एक्टर बनने का. मैं चुपचाप ये सपना देख रही थी. किसी ने पूछा नहीं तो मैंने कभी बताया नहीं.
सान्या मल्होत्रा ने अपनी फिल्मी जर्नी को लेकर साहित्य आजतक से खुलकर बातचीत की. आमिर खान की दंगल से एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक्टर बनने से पहले एक स्कूल में डांस सिखाया करती थीं. लेकिन ये उनका प्लान बी था, क्योंकि वो बचपन से एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं. लेकिन कभी किसी को बताया नहीं था. इसी के साथ सान्या ने अपने दंगल के सफर के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे उस वक्त लोगों ने उन्हें बातें सुनाई थी, क्योंकि वो सेकेंड लीड रोल में थीं.
पापा ने किया एम्बैरेस
सान्या एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. ऐसे में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने को लेकर उन्होंने कई बातें बताई. सान्या ने दंगल से लेकर जवान तक, और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की. अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए सान्या ने कहा- मैं पटपड़गंज से हूं. बचपन से मेरा सपना था एक्टर बनने का. मैं चुपचाप ये सपना देख रही थी. किसी ने पूछा नहीं तो मैंने कभी बताया नहीं. स्कूल खत्म हुआ तो मैंने सोचा अब बन सकती हूं. लेकिन फिर मम्मी कहती थीं, पहले ग्रैजुएशन करो फिर कुछ भी करो. मैंने किया, फिर मम्मी ने कहा पोस्ट ग्रैजुएशन करो. मैंने कहा नहीं, बहुत हो गया मम्मी, अब नहीं होगा.
लेकिन फिर मेरा प्लान भी थोड़ा गड़बड़ हो गया था. मैं डांस कर रही थी उस वक्त, तो मुझे लगा ठीक है, यही करते हैं. मैं मुंबई गई थी. वहीं रही कुछ दिन. लेकिन कुछ नहीं हो पाया. ये सब दस साल पहले की बात है. फिर वापस आ गई. पापा को बताया कि ये मेरा प्लान बी था, मुझे एक्ट्रेस बनना है. लेकिन फिर मैंने अपने सपने को छोड़ा नहीं था. बड़े सारे मौके थे जहां से मैं वापस आ सकती थी, लेकिन नहीं आई.
मैं जब मुंबई गई थी ना और मैं जो भी ऐड करती थी, वो पापा अपने पेन ड्राइव में सेव कर लेते थे. वो पेन ड्राइव टीवी में अटैच और जो भी घर आता था, उसे बैठा कर दिखाते थे. वो कहते थे आइये आपको सान्या टीवी दिखाता हूं. मैं एम्बेरेस हो जाती थी. फिर तो वो शॉप जाकर कहने लगे थे कि सान्या मल्होत्रा को जानते हो ना आप.
दंगल कैसे मिली?
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.