थिएटर्स में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही 'रियल' केरल स्टोरी, हर आदमी को हीरो बताने वाली फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाका
AajTak
केरल की लड़कियों की कहानी कहने का दावा करती 'द केरल स्टोरी' जमकर बिजनेस कर रही है. लेकिन दूसरी तरफ साउथ इंडिया में एक दूसरी फिल्म रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है, जिसे लोग 'रियल' केरल स्टोरी बता रहे हैं. आइए बताते हैं मलयालम फिल्म '2018' और इसकी शानदार कमाई के बारे में.
साउथ के सबसे पॉपुलर यंग स्टार्स में से एक टोविनो थॉमस को नेटफ्लिक्स की सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' ने इंडिया भर में जबरदस्त पहचान दिलाई थी. फिल्म में अपनी परफॉरमेंस से उन्होंने लोगों को अपना फैन बना लिया था. उन्हीं टोविनो की एक नई फिल्म आजकल बहुत धमाल मचा रही है. फिल्म का नाम है '2018'.
टोवीनो थॉमस, कनचाको बाम, आसिफ अली स्टारर '2018', केरल में 5 साल पहले आई उस भयानक बाढ़ की कहानी है, जिसे पिछले 100 साल में राज्य की सबसे बड़ी आपदा कहा जाता है. एक आपदा में जूझते आम इंसानों के जज्बे को सलाम करती इस फिल्म की टैगलाइन है- 'हर आदमी हीरो है'.
जहां हिंदी में 'द केरल स्टोरी' जबरदस्त कमाई के बावजूद, अपनी कहानी को लेकर लगातार विवादों में बनी हुई है. वहीं '2018' को साउथ की ऑडियंस 'रियल' केरल स्टोरी कहकर सलाम कर रही है. कमाल की बात ये है कि दोनों फिल्में एक ही दिन, 5 मई को रिलीज हुई थीं. जहां हिंदी भाषी जनता में खूब चर्चा बटोर रही 'द केरल स्टोरी' खूब जमकर कमाई कर रही है. वहीं मलयालम सिनेमा की 'रियल' केरल स्टोरी '2018' अपनी इंडस्ट्री के लिए एक बहार लेकर आई है.
कर रही रिकॉर्डतोड़ कमाई मलयालम सिनेमा के बॉक्स ऑफिस का साइज, साउथ की बाकी तीनों इंडस्ट्री (तेलुगू, तमिल, कन्नड़) के मुकाबले थोड़ा छोटा है. इस इंडस्ट्री की कोई भी फिल्म अभी तक 200 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन नहीं कर पाई है. अपनी इंडस्ट्री के हिसाब से '2018' की कमाई बहुत जबरदस्त है.
सिर्फ इंडिया में '2018' का ग्रॉस कलेक्शन 9 दिन में 34.5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. पहले दिन 1.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने 9वें दिन 5.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके सभी को चौंका दिया है. लेकिन असली खेल सिर्फ इतना ही नहीं है. ओवरसीज यानी विदेशों में '2018' की कमाई बहुत सॉलिड चल रही है. 9 ही दिन में '2018' का ओवरसीज बिजनेस 5 मिलियन डॉलर यानी 41 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. ये फिल्म अभी से सबसे तगड़ा ओवरसीज बिजनेस करने वाली मलयालम फिल्मों की लिस्ट में नंबर 3 पर पहुंच गई है. ये लिस्ट कुछ इस तरह है:
लूसिफर- 7.17 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपये) पुलिमुरुगन- 5.78 मिलियन डॉलर (47.5 करोड़ रुपये) 2018- 5 मिलियन डॉलर (41.1 करोड़ रुपये)* भीष्म पर्वम- 4.67 मिलियन डॉलर (38.38 करोड़ रुपये) कुरूप- 4.38 मिलियन डॉलर (36 करोड़ रुपये)