!['तेरी मां Stupid है', Karan Kundrra के कमेंट पर इमोशनल हुए Pratik, तेजस्वी पर भड़की राखी सावंत बोलीं- GF बनकर रह बीवी मत बन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/karan-1-sixteen_nine.jpg)
'तेरी मां Stupid है', Karan Kundrra के कमेंट पर इमोशनल हुए Pratik, तेजस्वी पर भड़की राखी सावंत बोलीं- GF बनकर रह बीवी मत बन
AajTak
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश संग हुई लड़ाई में प्रतीक तेजस्वी को स्टूपिड कह देते हैं, क्योंकि तेजस्वी लगातार प्रतीक को बुरी-बुरी बातें सुना रही थीं. अपनी लेडी लव तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए करण प्रतीक पर भड़क जाते हैं. करण प्रतीक से कहते हैं कि क्या वो अपनी मां और बहन से भी इसी तरह बात करते हैं, जिसपर प्रतीक कहते हैं कि स्टूपिड कोई बुरा वर्ड नहीं है.
बिग बॉस 15 के दो सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा शो की शुरुआत से ही एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. प्रतीक और करण के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत भी करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई से हुई. प्रतीक और करण तेजस्वी प्रकाश की वजह से आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए.
More Related News