
तालिबान ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा करने वालों का दमन किया जाएगा
Zee News
बुधवार को काबुल में एक सभा को संबोधित कर रहे फसीहुदीन ने कहा कि एक शक्तिशाली सेना की स्थापना के लिए एक अफगान राष्ट्रीय सेना बनाने पर विचार-विमर्श चल रहा है .
नई दिल्लीः तालिबान के सेनाध्यक्ष फसीहुदीन ने कहा है कि जो लोग अफगानिस्तान में लोकतंत्र की रक्षा करते हैं और तालिबान का विरोध करते हैं, उनका दमन किया जाएगा. खामा न्यूज के मुताबिक, फसीहुदीन ने कहा कि वे उन सभी का दमन करेंगे जो अफगानिस्तान में विशिष्ट जातीय समूहों या प्रतिरोध के नाम पर पिछले दो दशकों के लाभ की रक्षा करने में लगे हैं .
तालिबान ने कहा-दमन किया जाएगा उन्होंने कहा कि जो लोग अफगानिस्तान में लोकतंत्र की रक्षा करते हैं और तालिबान का विरोध करते हैं, उनका दमन किया जाएगा .हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी समूह का नाम नहीं लिया, उन्होंने शायद पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद के नेतृत्व वाले प्रतिरोध मोर्चे की ओर इशारा किया .