
तालिबान ने अमेरिका से लगाई फरियाद, फिर अमेरिका ने याद दिलाईं अंतरराष्ट्रीय मांगें
Zee News
तालिबान की अंतरिम सरकार ने अमेरिकी सरकार को दोहा समझौते के उस वादे की याद दिलाई है जिसमें कि उन्हें तालिबानी सरकार को ग्लोबल मान्यता देनी थी. इस पर अमेरिकी सरकार ने भी तालिबान से कहा कि वो पहले अंतरराष्ट्रीय मांगों को पूरा करे.
काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान की अगुआई वाली अंतरिम सरकार ने अमेरिका और पश्चिमी दुनिया को उन वादों की याद दिलाई है, जो अमेरिका ने तालिबान के टॉप को ग्लोबल पाबंदियों से फ्री करने और आतंकी सूची से हटाने के लिए किए थे. इसमें तालिबान सरकार की वैधता सुनिश्चित करने का वादा भी शामिल था.
तालिबान ने वॉशिंगटन (Washington) से अपने वादे को पूरा करने और अफगानिस्तान में सरकार की स्थापना की अनुचित आलोचना से दूर रहने की मांग की है. तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री, अमीर मुत्ताकी ने खुलासा किया कि दोहा समझौते के दौरान अमेरिका ने लिखित में दिया था कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार की वैधता सुनिश्चित करेगा और तालिबान के वरिष्ठ नेताओं के नामों को ग्लोबल प्रतिबंधों और नामित सूचियों से भी हटाएगा.