![तालिबानी आतंकियों में संघर्ष की खबर सच या झूठ? Mullah Baradar ने दी सफाई](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/923590-baradar-zee445.jpg)
तालिबानी आतंकियों में संघर्ष की खबर सच या झूठ? Mullah Baradar ने दी सफाई
Zee News
Conflict Between Haqqani And Baradar Group: हाल ही में तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के बीच विवाद की खबरें आई थीं. झगड़े के बाद मुल्ला बरादर के गायब होने की अफवाह भी सामने आई थी.
काबुल: हक्कानी (Haqqani) गुट के साथ लड़ाई में घायल होने की खबरों पर आज तालिबान (Taliban) ने आधिकारिक रूप से तालिबानी सरकार के उप-प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) के अफगानिस्तान के सरकारी चैनल RTA पश्तो को दिए गए इंटरव्यू को जारी किया है. इंटरव्यू में मुल्ला बरादर हक्कानी गुट के साथ लड़ाई की खबरों का खंडन कर रहा है और बता रहा है कि तालिबान में कोई आपसी संघर्ष नहीं चल रहा, सब एक परिवार का हिस्सा हैं.
साथ ही कतर के उप-प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री के अफगानिस्तान दौरे में शामिल ना होने पर मुल्ला बरादर ने कहा कि उसे पता ही नहीं था कि कतर के उप-प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री अफगानिस्तान के दौरे पर आ रहें हैं वरना वो जरूर मौजूद रहता.