
तालिबानः काबुल में लगाए गए पोस्टर, लिखा- महिलाओं का हिजाब पहनना जरूरी, याद रखें
Zee News
हाल ही में तालिबान ने दुकान मालिकों को पुतलों के सिर काटने का आदेश दिया.
काबुलः तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के एक विभाग ने काबुल में महिलाओं को हिजाब पहनने की याद दिलाने के लिए पोस्टर चिपका दिए हैं. खामा प्रेस ने बताया कि रविवार को राजधानी शहर में लगाए गए पोस्टरों में कहा गया है कि शरिया कानून के आधार पर, एक मुस्लिम महिला को हिजाब का पालन करना चाहिए क्योंकि यह शरिया कानून का नियम है.
पोस्टर चिपकाए गए हैं पोस्टरों में दो अलग-अलग प्रकार के हिजाब दिखाते हुए दो चित्र शामिल हैं, एक काला अबाया जिसमें आंखों सहित पूरा चेहरा ढंका हुआ है, और एक पूर्ण शरीर वाला नीला परिधान (बुर्का) है जो अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए एक पारंपरिक पोशाक है.