![तारक मेहता फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरी बार मां बनीं 'दयाबेन' फेम दिशा वकानी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/daya_ben-sixteen_nine.png)
तारक मेहता फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरी बार मां बनीं 'दयाबेन' फेम दिशा वकानी
AajTak
तारक मेहता उल्टा चश्मा शो के फैंस के लिए गुडन्यूज है. दिशा वकानी दूसरी बार मां बन गई हैं. दिशा वकानी ने बेटे को जन्म दिया है. दिशा वकानी को फैंस मां बनने की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. दिशा के भाई मयूर वकानी फिर से मामा बनकर काफी खुश हैं.
तारक मेहता उल्टा चश्मा शो के फैंस के लिए बड़ी खबर है. आपकी चहेती दयाबेन यानी दिशा वकानी दूसरी बार मां बन गई हैं. दिशा वकानी के घर फिर से किलकारियां गूंजी हैं. दिशा वकानी ने कुछ दिनों पहले बेटे का जन्म दिया है. दिशा के पति मयूर और भाई मयूर वकानी ने एक्ट्रेस के मां बनने की खबर को कंफर्म किया है.
फिर से मामा बनने पर खुश दिशा के भाई मयूर
दिशा वकानी को फैंस मां बनने की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. दिशा के भाई मयूर वकानी फिर से मामा बनकर काफी खुश हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मयूर वकानी ने कहा- मैं काफी खुश हूं फिर से अंकल बनने पर. 2017 में दिशा को लड़की हुई थी. अब वे फिर से मां बन गई हैं. मैं फिर मामा बन गया हूं. मैं बेहद खुश हूं. मयूर वकानी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुंदर लाल का रोल प्ले करते हैं.
बेबी बंप में वायरल हुई थी दिशा की फोटो
दिशा वकानी की अपने पति मयूर संग फैमिली फंक्शन की एक फोटो दिसंबर 2021 में वायरल हुई थी. इस तस्वीर में दिशा वकानी को बेबी बंप के साथ देखा गया था. दिशा वकानी की ये फोटो तब काफी वायरल हुई थी. बेबी बंप देखने के बाद दिशा के फिर से प्रेग्नेंट होने की भी खबरें आई थीं. लेकिन एक्ट्रेस की तरफ से प्रेग्नेंसी को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं थी. अब जाकर फैंस को ये कंफर्म हो पाया है कि दिशा की ये फोटो उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी के दौरान की ही थी.
Dhaakad Box Office Collection: 4 दिन में सिमटी धाकड़! चौथे दिन कमाए सिर्फ 30 लाख, बनी सबसे बड़ी फ्लॉप