!['तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू को आई पिता की याद, फोटो शेयर कर बताया 'हीरो'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202105/bhavya_father-sixteen_nine.jpg)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू को आई पिता की याद, फोटो शेयर कर बताया 'हीरो'
AajTak
भव्या अपने पिता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. पिता पारंपरिक आउटफिट में तो भव्या कोट-सूट में खड़े नजर आ रहे हैं. कैप्शन में भव्या ने पिता को उनका 'हीरो' बताया है. उनकी इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कॉमेंट करते हुए रिएक्ट किया है. इसमें अमय पांड्या, झिनाल बेलानी, मायरा दोषी समेत कई नाम शामिल हैं. सभी ने भव्या को प्यार और सपोर्ट दिया है.
टीवी एक्टर भव्या गांधी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में बतौर टप्पू के किरदार में पहचान बनाई. हाल ही में इनके पिता का कोविड-19 के चलते निधन हुआ है. भव्या के को-स्टार और दोस्त समय शाह ने इस न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद भव्या ने खुद इंस्टाग्राम पर लाइफ अपडेट देते हुए पिता के निधन की जानकारी दी थी. भव्या के पिता के निधन को दो हफ्ते हो चुके हैं. ऐसे में एक्टर ने पिता को याद करते हुए उनके साथ खुद की थ्रोबैक फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने पिता को 'हीरो' बताया है. भव्या ने लिखी यह पोस्ट भव्या अपने पिता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. पिता पारंपरिक आउटफिट में तो भव्या कोट-सूट में खड़े नजर आ रहे हैं. कैप्शन में भव्या ने पिता को उनका 'हीरो' बताया है. उनकी इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कॉमेंट करते हुए रिएक्ट किया है. इसमें अमय पांड्या, झिनाल बेलानी, मायरा दोषी समेत कई नाम शामिल हैं. सभी ने भव्या को प्यार और सपोर्ट दिया है.More Related News