![ताईवान की खाड़ी में 'दादागीरी' कर रहा है अमेरिका: चीन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827711-image-2021-05-19t173033.389.jpg)
ताईवान की खाड़ी में 'दादागीरी' कर रहा है अमेरिका: चीन
Zee News
चीन ने ताईवान की खाड़ी में अमेरिकी नेवी के गुजरने का विरोध किया है. चीन ने इसे अमेरिका की दादागीरी बताया है. और कहा है कि इससे इलाके में अशांति और अस्थिरता बढ़ेगी.
ताइपे: चीन ने ताइवान की खाड़ी में अमेरिकी नेवी के गुजरने का विरोध किया है. चीन ने इसे अमेरिका की दादागीरी बताया है. और कहा है कि इससे इलाके में अशांति और अस्थिरता बढ़ेगी. बता दें कि चीन शुरू से ही ताइवान को अपना हिस्सा बताता रहा है. जबकि, ताइवान अपने आप को एक अलग देश मानता है और दुनिया के देशों का रूख भी अलग अलग ही है. साउथ चाइना सी के साथ लगी ताइवान की खाड़ी का 110 मील हिस्से को अंतरराष्ट्रीय जलसीमा का क्षेत्र माना जाता है. लेकिन चीन इसपर अपना दावा जताता है. चीन के इस दावे को अमेरिका लगातार चुनौती देता रहा है. इसी कड़ी में वो बार बार अपनी नेवी की सातवीं फ्लीट में शामिल युद्धपोतों को ताइवान की खाड़ी से होकर गुजारता है.More Related News