![तवे पर सेककर Urfi Javed ने बनाया प्लास्टिक टॉप, यूजर बोले- मेरा तकिया ले गई](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/urfii-sixteen_nine.jpg)
तवे पर सेककर Urfi Javed ने बनाया प्लास्टिक टॉप, यूजर बोले- मेरा तकिया ले गई
AajTak
उर्फी जावेद का ये रिस्की फैशन जान आप भी हैरान रह जाएंगे. उर्फी पिंक कलर के ट्यूब टॉप में नजर आ रही हैं. सबसे बड़ा सस्पेंस इस बात पर है कि उर्फी का ये ट्यूब टॉप किस चीज का बना है. किसी का अनुमान है कि आईस जैल बैग का बना तो कोई कह रहा कि पिलो शीट से उर्फी ने टॉप बनाया है. आपको कैसा लगा उर्फी का ये नया लुक?
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने एक बार फिर से कर दिखाया है. अब आप कहेंगे क्या. अरे भई अपने अतरंगी आउटफिट से उर्फी जावेद ने फिर से बवाल मचा दिया है. उर्फी जावेद की इन तस्वीरों को देखने के बाद आप बस कहेंगे Ufff.
उर्फी जावेद का वीयर्ड लुक
उर्फी जावेद की नई तस्वीरों की तरह उनका नया लुक भी सामने आया है. हर बार की तरह उर्फी जावेद ने फिर से फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. उर्फी जावेद का ये रिस्की फैशन जान आप भी हैरान रह जाएंगे. उर्फी पिंक कलर के ट्यूब टॉप में नजर आ रही हैं. सबसे बड़ा सस्पेंस इस बात पर है कि उर्फी का ये ट्यूब टॉप किस चीज का बना है. किसी का अनुमान है कि आईस जैल बैग का बना तो कोई कह रहा कि पिलो शीट से उर्फी ने टॉप बनाया है. वैसे ये बैकलेस टॉप है तो स्टनिंग, पर हर किसी के फैशन बार को मैच नहीं करता. इसलिए लोग उर्फी का ये लुक देख उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
Runway 34 Movie Review: अजय की फिल्म की सटीक लैंडिंग, कुर्सी की पेटी बांधकर देखनी पड़ेगी
उर्फी जावेद ने खुद इस बात का खुलासा अपनी इंस्टा स्टोरी पर किया है. उन्होंने बताया कि मैंने प्लास्टिक को चूल्हे पर सेक कर अपना टॉप बनाया है. वैसे तो उर्फी ने अपने लुक को सिंपल रखा है. पिंक बैकलेस ट्यूब टॉप को उर्फी ने व्हाइट जींस और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया है. अपने बैकलेस टॉप को फ्लॉन्ट करने के लिए उर्फी जावेद ने फ्रंट साइड ट्विस्टेड हाई हेयरबन बनाया है. इस किलर लुक को पैपराजी के सामने फ्लॉन्ट करने में उर्फी जावेद ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उर्फी ने मिनिमल मेकअप, न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक और सटल आईमेकअप के साथ अपने लुक को ग्लैमरस बनाया है.
Shocking! एडल्ट फिल्म शूट करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गईं Urfi Javed? जानें पूरा सच