
तवांग में झड़प के बाद पहली बार भारत को लेकर क्या बोला चीन, बदला-बदला नजर आया ड्रैगन
Zee News
पिछले दिनों तवांग में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद चीन ने भारत को लेकर बयान जारी किया है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी रविवार को भारत के संबंध में कई बातें कहीं. वह 2022 में अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां और चीन के विदेशी संबंधों पर एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
नई दिल्लीः पिछले दिनों तवांग में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद चीन ने भारत को लेकर बयान जारी किया है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी रविवार को भारत के संबंध में कई बातें कहीं. वह 2022 में अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां और चीन के विदेशी संबंधों पर एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
'भारत के साथ काम करने को तैयार है चीन' चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि बीजिंग द्विपक्षीय संबंधों को 'स्थिर और मजबूत' करने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है. वांग यी ने कहा कि दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां 2020 से तनाव व्याप्त है.