
तनाव के बीच Joe Biden और Vladimir Putin की आज होने वाली मुलाकात पर दुनिया की नजर, कई मुद्दों पर होगी बात
Zee News
अमेरिका और रूस (America & Russia) के राष्ट्रपति आज यानी बुधवार को जिनेवा में मुलाकात करने वाले हैं. तनाव के बीच दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली नेताओं की इस मुलाकात पर सबकी नजर है.
जिनेवा: अमेरिका और रूस (America & Russia) के राष्ट्रपति आज यानी बुधवार को जिनेवा में मुलाकात करने वाले हैं. तनाव के बीच दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली नेताओं की इस मुलाकात पर सबकी नजर है. रूस और अमेरिका के बीच पिछले काफी समय से अलग-अलग मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है, ऐसे में जो बाइडेन (Joe Biden) और व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच आज होने वाली ये बैठक कई मायनों में खास है. मालूम हो कि दोनों के बीच 10 मार्च 2011 को मॉस्को में आखिरी मुलाकात हुई थी. उस वक्त बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे और पुतिन रूस के प्रधानमंत्री. आज दोनों नेताओं के पद के साथ-साथ US और Russia के रिश्ते भी बदल चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन (Joe Biden & Vladimir Putin) के बीच आज होने वाली बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. हालांकि, इस विषय में कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रह है कि बाइडेन साइबर अटैक और एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) मामले पर पुतिन से सवाल कर सकते हैं. गौरतलब है कि रूस पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने और अमेरिकी एजेंसियों एवं निजी कंपनियों पर साइबर अटैक करने के आरोप लगते रहे हैं.