
तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच Myanmar में वायरलेस इंटरनेट सेवा बंद
Zee News
सत्ता के जुंटा (Army Junta) के हाथों में चले जाने के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का विरोध लगातार जारी है. इस बीच सेना ने ये बड़ा फैसला किया है.
यंगून: म्यांमार (Myanmar) में सेना के आदेश पर वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार को बंद कर दी गईं. एक स्थानीय सेवा प्रदाता ने यह जानकारी दी. सत्ता के जुंटा (Army Junta) के हाथों में चले जाने के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का विरोध लगातार जारी है. स्थानीय सेवा प्रदाता ओरेडू की ओर से ऑनलाइन पोस्ट किए गए बयान के मुताबिक, परिवहन एवं संचार मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी निर्देश में ‘अगले नोटिस तक सभी वायरलेस ब्रॉडबैंड डेटा सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद रखने को कहा गया है.'