ढीली परफॉरमेंस, खराब म्यूजिक, ये बातें अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj को बनाती हैं 'फीका'
AajTak
सम्राट पृथ्वीराज का ट्रेलर अगर आपको याद हो, तो इसमें पृथ्वीराज चौहान के शौर्य की गाथा दिखाने का वादा किया गया था. लेकिन फिल्म के अंदर कुछ इतना भी खास नहीं है, जिसे देखने के बाद कहा जाए कि इसने पृथ्वीराज चौहान के साथ न्याय किया है.
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर फैंस और सिनेमा लवर्स के बीच काफी बज बना हुआ था. लेकिन इसकी रिलीज के साथ ही देखने वालों का जोश ठंडा हो गया है. सम्राट पृथ्वीराज को लेकर कई उम्मीदें लगाई गई थीं. लेकिन ये फिल्म उतनी भी कमाल की नहीं है, जितना ट्विटर पर यूजर्स का रिएक्शन देखने के लिए मिल रहा है. तारीफों के बीच कई रिव्यू ऐसे हैं, जिनमें बताया गया है कि असल में सम्राट पृथ्वीराज कैसी फिल्म है. फिल्म में कई ऐसे हिस्से हैं, जो इसे एकदम ढीला और बेअसर बनाते हैं. इन्हीं के बारे में आज हम बात कर रहे हैं.
अक्षय कुमार पड़े फीके
सम्राट पृथ्वीराज का ट्रेलर अगर आपको याद हो, तो इसमें पृथ्वीराज चौहान के शौर्य की गाथा दिखाने का वादा किया गया था. लेकिन फिल्म के अंदर कुछ इतना भी खास नहीं है, जिसे देखने के बाद कहा जाए कि इसने पृथ्वीराज के साथ न्याय किया है. पृथ्वीराज चौहान भारत के सबसे महान सम्राट में से एक रहे. वह एक राजा के साथ-साथ योद्धा भी थे. इस किरदार को निभाने के लिए भी एक दमदार एक्टर की जरूरत थी, जो बहुत लोग मानते हैं कि अक्षय कुमार नहीं हैं.
अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज में लीड रोल निभाया है. अपने इस किरदार के लिए उन्होंने मेहनत तो बहुत की है, लेकिन फिर भी वह फीके पड़े हैं. अक्षय कुमार को देखकर एक राजा, योद्धा या सम्राट किसी की भी फील नहीं आती है. वह देखने और बात करने, दोनों में ही वो रुतबा नहीं रखते जो एक राजा के किरदार का होता है. अक्षय ने काम ठीक किया है, लेकिन यह आपके ऊपर छाप छोड़ने वाला बिल्कुल नहीं है. जैसे बाजीराव और पद्मावत में आपको रणवीर का काम याद है. वैसे इसमें अक्षय का किरदार याद रखने वाला नहीं है. पर्दे पर अक्षय जब बात करते हैं, तो उन्हें देखकर लगता है कि वह अपने डायलॉग्स के रट्टे मारकर आए हैं.
किरदारों में नहीं है दम
इस फिल्म को ग्रैंड होना था, जो कि यह है. लेकिन एक फिल्म अपने किरदारों से बनती हैं. ऐसे में किरदारों का गहरा और अच्छा होना जरूरी होता है. फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को देखकर लगता है कि इसे जल्दबाजी में बनाया गया है. फिल्म में साक्षी तंवर, सोनू सूद और आशुतोष राणा को छोड़कर शायद ही किसी बड़े किरदार को निभाने वाले एक्टर ने अच्छा काम किया हो.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.