
ड्रैगन के खिलाफ गुस्से में Britain: Chinese Ambassador को संसद में घुसने से रोका, ये है वजह
Zee News
चीन के खिलाफ ब्रिटेन गुस्से में है. गुस्से का आलम ये है कि नए चीनी राजदूत को संसद में घुसने से रोक दिया गया. नाराज ब्रिटिश सांसदों ने स्पीकर को पत्र लिखकर कहा कि चीनी राजदूत को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने से रोका जाए. स्पीकर ने भी सांसदों की मांग को सही ठहराया है.
लंदन: ब्रिटेन (Britain) में चीन के नए राजदूत (Chinese Ambassador) को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब ब्रिटिश सांसदों (British MPs) ने उनके संसद में प्रवेश पर रोक लगा दी. सांसदों का कहना है कि मौजूदा वक्त में चीनी राजदूत को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. दरअसल, ब्रिटेन में चीन द्वारा की गई उस कार्रवाई के प्रति गुस्सा है, जिसमें बीजिंग ने कुछ ब्रिटिश सांसदों पर प्रतिबंध लगाया है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, चीन के नए राजदूत झेंग जेगुआंग (Ambassador Zheng Zeguang) को ब्रिटिश संसद के दोनों सदनों को संबोधित करना था, लेकिन सांसदों के विरोध के चलते ये संभव नहीं हो सका. डंकन स्मिथ (Duncan Smith) के नेतृत्व में ब्रिटिश सांसदों ने हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष लिंडसे हॉयल (Lindsay Hoyle) को पत्र लिखकर कहा कि चीनी राजदूत को संसद में प्रवेश करने से रोका जाए.