ड्रग्स केस में 19वीं गिरफ्तारी, अरबाज मर्चेंट के सप्लायर को NCB ने किया अरेस्ट!
Zee News
जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स केस में गिरफ्तार 19वां आरोपी अरबाज मर्चेंट का चरस की सप्लाई करता था. पूछताछ में नाम का खुलासा होने के बाद एनसीबी ने उसे गिरफ्तार किया है.
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 19वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, खार वेस्ट के मुरुगुन चॉल में रहने वाला शिवराज रामदास पेशे से एक ड्रग पेडलर है, जो आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) को चरस की सप्लाई करता था. गिरफ्तार आरोपियों ने खुद इसका खुलासा किया था, जिसके बाद एजेंसी ने ये गिरफ्तारी की.
इससे पहले एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के ड्राइवर मुन्ना (Munna) को समन जारी किया और उसे अपने दफ्तर बुलाया. यहां उससे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी की जांच में ये सामने आया था कि अरबाज मर्चेंट और प्रतीक गाबा अपने एक अन्य साथी के साथ आर्यन खान से मिलने उसके बंगले मन्नत में पहुंचे थे. इसके बाद वे आर्यन खान को एक मर्सिडीज गाड़ी में लेकर निकले थे, जिसे मिश्रा नाम का ड्राइवर चला रहा था. सूत्रों के मुताबिक, ये सभी एक साथ रेव पार्टी के लिए निकले थे. मिश्रा ने इन्हें टर्मिनल पर छोड़ा और वापस आ गया. इसी जानकारी के बाद एनसीबी ने NDPS के सेक्शन-29 को एफआईआर में एड किया था. इसी बात को और पुख्ता करने के लिए एनसीबी ने आज ड्राइवर मुन्ना का बयान दर्ज किया है.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?