
डॉक्टर ने बीमारी में लिख दिया 'समलैंगिकता', गुस्साई लड़की ने दर्ज कराया केस
Zee News
स्पेन में एक डॉक्टर ने महिला की बीमारी में 'समलैंगिकता' लिख दिया इसके बाद बबाल हो गया. गुस्साई लड़की ने आरोप लगाया कि 'समलैंगिकता' बीमारी कैसे हो सकती है?
मैड्रिड: दुनिया कितनी आगे बढ़ चुकी है इसके कई उदाहरण मिल जाते हैं. लेकिन दुनिया आज भी कितनी पिछड़ी हुई है इसका एक उदाहरण ये रहा. दरअसल साल 2021 में भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ये बात स्वीकार कर लेने में समस्या है कि 2 से अधिक लिंग भी होते हैं. स्पेन में ऐसे ही एक डॉक्टर हैं जिन्हें भी ठीक ऐसा ही लगता है.
मर्सिया शहर के रीना सोफिया अस्पताल में एक महिला चेकअप के लिए गई. जब उसे रिपोर्ट सौंपी गई, तो उसमें बीमारी वाले स्थान पर 'समलैंगिक' लिखा था. इस बात ने लड़की और उसकी मां को चौंका दिया कि समलैंगिकता एक बीमारी कैसे हो सकती है. डॉक्टर से चेकअप के बाद 19 वर्षीय लड़की ने कहा 'पहले, मुझे लगा कि यह मजाक है, लेकिन ऐसा नहीं है.'