डॉक्टर्स-इंजीनियर्स के परिवार से आने वाली लड़की कैसे बनी 'कांटा लगा गर्ल'? इतनी मिली फीस
AajTak
शेफाली इसके बाद लंबे समय के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गई थी. लेकिन जब वापसी की तो कई रिएलिटी शोज किए. बिग बॉस से लेकर नच बलिए तक में नजर आईं. पर फैंस के बीच आज भी कांटा लगा वाली इमेज बरकरार है. शेफाली ने बताया कि वो अपने फ्रेंड्स के साथ कॉलेज के बाहर खड़ीं थी, जब गाने के मेकर्स ने उन्हें स्पॉट किया.
कुछ साल पहले इंडस्ट्री पुराने गानों के रीमेक की बाढ़ सी आई थी. इस बाढ़ में बहते हुए 'कांटा लगा' गाना भी रिलीज हुआ था. गाने में जिस मॉडल को लिया गया था, वो शेफाली जरीवाल आज भी 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जानी जाती हैं. शेफाली जरीवाला उस वक्त सिर्फ एक टीनएज गर्ल थीं, जो रातोंरात स्टार बन गई थी. रीमिक्स गाना होने के बावजूद इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और शेफाली को लोगों का चहेता बना दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं, उन्हें कैसे ये गाना मिला था? इस गाने को करने के लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी?
कैसे मिला कांटा लगा गाना हालांकि शेफाली इसके बाद लंबे समय के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गई थी. लेकिन जब वापसी की तो कई रिएलिटी शोज किए. बिग बॉस से लेकर नच बलिए तक में नजर आईं. पर फैंस के बीच आज भी कांटा लगा वाली इमेज बरकरार है. शेफाली ने बताया कि वो अपने फ्रेंड्स के साथ कॉलेज के बाहर खड़ीं थी, जब गाने के मेकर्स ने उन्हें स्पॉट किया. उन्हें शेफाली देखते ही गाने के लिए जंच गई थीं.
लेकिन शेफाली के लिए ये कदम उठाना मुश्किल था, क्योंकि उनकी फैमिली में सभी हाइली एजुकेटेड हैं. कोई इंजीनियर है तो कोई डॉक्टर है, ऐसे में शेफाली को परमिशन लेने में भी डर लग रहा था. पर किस्मत को मंजूर था कि वो शोबिज की दुनिया में कदम रखें और वैसा ही हुआ. शेफाली की मां तो मान गई थी, लेकिन पापा को मनाने के लिए डायरेक्टर्स को सामने आना पड़ा. कांटा लगा के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आए, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया क्योंकि शेफाली को पापा को किया प्रॉमिस पूरा करना था. जिसके तहत वो पढ़ाई पूरी करने चली गईं.
कितनी मिली फीस
शेफाली ने बताया कि मेरे इंडस्ट्री से ब्रेक लेने पर लोगों ने कई तरह की बातें फैलाई, जो कि उस वक्त मुझे इफेक्ट करती थी. कई लोगों ने कहा कि इसके भाई ने इसे मार डाला. इसके करियर को खत्म कर दिया. लेकिन आज ये मुझपर असर नहीं करते हैं. आप मुझे हेट करो, प्यार करो, मैं ऐसी हूं और रहूंगी. शेफाली ने जब इस गाने को किया था, वो बिल्कुल नई थीं. उन्हें इस इंडस्ट्री में किसी तरह का कोई काम नहीं किया था. शेफाली सिर्फ अपने शौक और लाइमलाइट के लिए इस गाने को किया था. इसलिए उन्हें पैसों का कोई अंदाजा नहीं था. शेफाली ने बताया कि कांटा लगा गाने के लिए उन्हें 7000 फीस के तौर पर दी गई थी.