![डिप्रेशन में नशे में बैठकर इस पॉपुलर सीरीज को देखते थे कपिल शर्मा, बोले- मैं समझा ये अंग्रेजों की बीमारी है](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/kapil_sharma_6-sixteen_nine.jpg)
डिप्रेशन में नशे में बैठकर इस पॉपुलर सीरीज को देखते थे कपिल शर्मा, बोले- मैं समझा ये अंग्रेजों की बीमारी है
AajTak
कपिल बताते हैं कि अपना शो बंद होने के बाद वह जब डिप्रेशन में थे तो कैसे अपना समय बिताते थे. कपिल शर्मा कहते हैं कि वह आधी रात को शराब पीते हुए नेटफ्लिक्स पर फेमस सीरीज Narcos देखते थे. इस दौरान उनका डॉग जंजीर भी उनके साथ होता था.
कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स स्पेशल I'm Not Done Yet रिलीज हो चुका है. इस कॉमेडी शो में कपिल शर्मा ने कुछ अलग करके दिखाने की कोशिश की है. कपिल ने अपनी जिंदगी, करियर और परिवार के साथ-साथ डिप्रेशन में जाने के बारे में भी शो पर बात पर. शो के दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं था कि वह डिप्रेशन में हैं.
More Related News