![ट्रैक पर खड़ी रेलगाड़ी को पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, 32 की मौत, देखिए VIDEO](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/26/793007-egypt3.jpg)
ट्रैक पर खड़ी रेलगाड़ी को पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, 32 की मौत, देखिए VIDEO
Zee News
स्थानीय मीडिया के जरिए दिखाई जा रही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे नजर आ रहे हैं.
काहिरा: मिस्र में उस वक्त 32 लोगों की जान चली गई जब दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 60 के करीब लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए फौरी तौर पर अस्पताल दाखिल कराया गया है. कहा जा रहा है कि मरने वालों की तादाद में इजाफा हो सकता है. क्योंकि जख्मियों में कईयों का हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. | Transport Ministry: the 2 trains in Upper Egypt's Sohag collided after unknown passengers pulled the emergency valve of the first train, causing it to stop and get smashed by the other one from behind. | — Egypt Today Magazine (@EgyptTodayMag)More Related News