
ट्रंप के खिलाफ के फेसबुक ने लिया बड़ा एक्शन, 2 साल के लिए बैन किया अकाउंट
Zee News
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अफसर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की उस विवादित नीति को भी खत्म करने की भी स्कीम है जिसमें नेता खुद ही घृणा अपराध के नियमों से बच जाते थे.
नई दिल्ली: फेसबुक (Facebook) ने कहा कि वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अकाउंट को दो साल के लिए निलंबित कर रहा है. इसके लिए फेसबुक कहा है कि जांच में यह पाया गया कि छह जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया था. फेसबुक के उपाध्यक्ष (वैश्विक मामलों) निक क्लेग ने एक पोस्ट में शुक्रवार को कहा कि इस मियाद के आखिर के बाद, यह आंकलन करने के लिए माहिरीन का सहारा लिया जाएगा कि सार्वजनिक सुरक्षा के जोखिम कम हुए हैं या नहीं.