
टेकऑफ से पहले Flight में हुआ हंगामा, लेकिन इस बार यात्री नहीं Cabin Crew को होना पड़ा Out; जानें क्या है पूरा मामला
Zee News
लंदन से स्पेन जा रही एक फ्लाइट में टेकऑफ से पहले जमकर हंगामा हुआ, लेकिन इस बार यात्री को नहीं बल्कि केबिन क्रू के सदस्यों को बाहर जाना पड़ा. विमान में मौजूद लोगों ने क्रू सदस्यों के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए इतना हंगामा मचाया कि पायलट को सभी सदस्यों को बदलने पर मजबूर होना पड़ा.
लंदन: विमान में हंगामा मचा रहे यात्रियों को जबरन उतारने के किस्से तो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन ब्रिटेन से स्पेन (Britain to Spain) जा रही फ्लाइट में एक अलग ही घटना घटी. केबिन क्रू के व्यवहार से नाराज यात्री विरोध-प्रदर्शन पर बैठ गए, जिसके बाद पायलट को क्रू के सभी सदस्यों को बदलना पड़ा. दरअसल, यह पूरा विवाद दो अश्वेत पैसेंजर्स और महिला फ्लाइट अटेंडेंट (Female Flight Attendant) के बीच हुई बहस के चलते हुआ. डेली मेल की खबर के मुताबिक, ईजीजेट की फ्लाइट (EasyJet Flight) बुधवार को लंदन के गैटविक हवाई अड्डे से स्पेन के मलागा (Malaga) के लिए उड़ान भरने वाली थी. टेकऑफ से पहले फ्लाइट अटेंडेंट ने इमरजेंसी सीट के पास बैठे दो अश्वेत यात्रियों से अपने जूते पहनने को कहा, जिसे लेकर उनमें बहस शुरू हो गई. जब यात्रियों ने जूते पहनने से इनकार किया, तो विवाद और बढ़ गया.