
टिंडर-बंबल के बीच 72 फीसदी महिलाओं को सच्चे प्यार की तलाश: सर्वे
Zee News
बबल ए आई सोशल मीडियम उपलब्ध कराने वाली साइटों फेसबुक, व्हाट्सअप, टिंडर व अन्य पर लोगों के बीच होने वाली बातचीत को लेकर सर्वे करती है. इस सर्वे की बुनियाद होती है कि आधुनिक तकनीकि के दौर में समाज किस तरह के संवाद स्थापित कर रहा है और आपसी बातचीत का स्तर क्या है.
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बाद जहां सबकी जिंदगी बदली है, वहीं महिलाओं की जिदंगी में खासतौर पर कई बदलाव आए हैं. वैश्विव महामारी के बीच भारतीय महिलाओं के लिए यह दौर अधिक मुश्किल भरा रहा है. उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक में बड़े असर आए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब महिलाओं की जीवन शैली और यहां तक प्यार और शादी तक को लेकर विचारों में बड़े बदलाव आ रहे हैं. युवतियों में डेटिंग ऐप का इस्तेमाल बढ़ा है साथ ही वह सच्चे प्रेम की तलाश भी कर रही हैं.