
झुंड से बिछड़ी अकेली Buffalo को 3 Lions ने घेरा, अकेले ही खदेड़ दिया जंगल के राजा को; देखें Viral Video
Zee News
कई बार ताकत से ज्यादा हिम्मत और बहादुरी का रवैया ही इंसान को जिता देता है. ऐसा ही कुछ हुआ भैंस और शेर की लड़ाई में, जब अकेली भैंस ने 3 शेरों को खदेड़ दिया.
नई दिल्ली: वन्य जीवन (Wild Life) के कई वीडियो (Video) हैरान कर देते हैं. कभी तुलनात्मक रूप से कम ताकतवर जानवर जंगल के राजा पर भारी पड़ता दिखाई देता है तो कभी जानवरों के शिकार के रोचक हमले देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक और रोचक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप खुद को भैंस (Buffalo) की हिम्मत को दाद देने से नहीं रोक पाएंगे. VS इस वीडियो में 1 भैंस 3 शेरों (Lions) से अकेले मुकाबला (Fight) करते नजर आती है. इतना ही नहीं यह अकेली भैंस शेरों को मौके से भागने पर भी मजबूर कर देती है. जंगल के राजा पर भारी पड़ती भैंस को इस इंटरनेट पर काफी सराहा जा रहा है. महज कुछ ही घंटों में इसे बड़ी तादाद में लोग देख (Views) चुके हैं और लाइक (Like) कर चुके हैं. दरअसल, यह भैंस अपने झुंड से बिछड़ जाती है और 3 शेरों के बीच घिर जाती है, लेकिन अपने से ताकतवर 3-3 जानवरों को देखकर भी भैंस ना तो घबराती है और भागने की कोशिश करती है. बल्कि डटकर सामना करती है.