ज्ञानवापी पर योगी आदित्यनाथ की दो टूक, बोले- त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है
Zee News
Hindi Samachar, Hindi Nation News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि इसे अगर मस्जिद कहेंगे तो फिर से विवाद होगा. उन्होंने दोटूक कहा, मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो देखे न. त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है. हमने तो नहीं रखा न. ज्योतिर्लिंग हैं देव प्रतिमाएं हैं. पूरी दीवारें चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रही हैं. और मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए. कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है, और उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो.
नई दिल्लीः Hindi Samachar, Hindi Nation News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि इसे अगर मस्जिद कहेंगे तो फिर से विवाद होगा. उन्होंने दोटूक कहा, मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो देखे न. त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है. हमने तो नहीं रखा न. ज्योतिर्लिंग हैं देव प्रतिमाएं हैं. पूरी दीवारें चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रही हैं. और मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए. कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है, और उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो. EP-85 with Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Adityanath premieres today at 5 PM IST Desh mein kisi ko rehna hai to rashtra ko sarvopari manna hoga, apne mazhab ko nahi- Yogi Adityanath
Click the 'Notify me' button to get a notification, when the episode goes on air: Click the 'Notify me' button to get a notification, when the episode goes on air: