जो देखे वही हैरान, सड़क पर सरपट दौड़ने लगी खटिया, जुगाड़ से आनंद महिंद्रा इम्प्रेस
AajTak
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Chairman) और अरबपति कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी तस्वीर या वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. एक बार फिर से उनका शेयर किया वीडियो वायरल हो रहा है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Chairman) और अरबपति कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल (Tweet Viral) हो जाता है. एक बार फिर से उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स चारपाई से बनी हुई गाड़ी चलाता नजर आ रहा है.
आनंद महिंद्रा ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंजरी दास नाम के व्यक्ति ने पोस्ट किया था. इस वीडियो में एक शख्स देसी जुगाड़ से ऐसा वाहन बनाकर तैयार कर रहा है, जो चारपाई से बनी है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. आनंद महिंद्रा ने चारपाई वाले इस वाहन की तारीफ की है.
10 दोस्तों ने भेजा ये वीडियो
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- 'मुझे ये वीडियो कम से कम 10 दोस्तों ने भेजा. मैंने इसे RT नहीं किया, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि सिर्फ घ्यान आकर्षित करने के लिए किसी ने शरारत की है. ये जुगाड़ अधिकतर नियमों का उल्लंघन भी करता था. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने उस एप्लिकेशन के बारे में कभी नहीं सोचा था, जिसका आपने जिक्र किया है. ये दूरदराज के इलाकों में असाधारण परिस्थितियों में एक लाइफसेवर बन सकता है.'
देसी जुगाड़ के साथ गजब की डिजाइन
वीडियो में शख्स पेट्रोल पंप पर चारपाई से बने वाहन को चलाते हुए नजर आ रहा है. इसे देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर एक इंजन और चार पहियों के साथ गजब तरीके से डिजाइन किया गया है. साथ ही इसे कंट्रोल करने के लिए एक स्टीयरिंग व्हील भी लगाया है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस वीडियो को कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल है.
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.