जॉन अब्राहम ने दिखाए मसल्स तो शिल्पा शेट्टी का घूम गया दिमाग, नजर आया पूरे मुंबई का नक्शा!
AajTak
बॉलीवुड में जॉन अब्रहाम अपनी शानदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. शायद ही जॉन जैसी पर्सनालिटी किसी और की होगी. वे अपनी फिटनेस और हल्की बॉडी से सभी को चकित कर देते हैं. ऐसा ही शिल्पा शेट्टी के साथ देखने को मिला.
इंडियाज गॉट टैलेंट में शिल्पा शेट्टी शूटिंग के दौरान काफी फन टाइम स्पेंड करती हैं. ब्रेक में को-स्टार्स और गेस्ट्स के साथ उनकी मस्ती जारी रहती है. सोशल मीडिया पर फैंस के लिए वे वीडियोज शेयर भी करती रहती हैं. हाल ही में इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर अटैक फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जॉन अब्राहम समेत फिल्म की कास्ट पहुंची. शिल्पा ने इस दौरान जॉन के साथ मौज-मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जॉन की मसल्स देखकर शिल्पा शॉक्ड नजर आ रही हैं.
जॉन की पर्सनालिटी से इंप्रेस शिल्पा
बॉलीवुड में जॉन अब्रहाम अपनी शानदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. शायद ही जॉन जैसी पर्सनालिटी किसी और की होगी. वे अपनी फिटनेस और हल्की बॉडी से सभी को चकित कर देते हैं. ऐसा ही शिल्पा शेट्टी के साथ देखने को मिला. दरअसल शिल्पा को गूगल मैप पर कुछ देखना था. उन्होंने बगल में बैठी जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत से गूगल मैम खोलने को कहा. मगर उनका गूगल मैप काम नहीं कर रहा था. इसके बाद अपनी दूसरी तरफ बैठे जॉन अब्राहम से जब शिल्पा ने गूगल मैप खोलने को कहा तो शिल्पा की आंखें ही खुली रह गईं.
Ek slap mein poora map pesh kar diya 🗺 Humaare ‘Super Soldier’ ne poora #Attack plan kar diya 👨🎤 Aap log bhi zaroor dekhiyega, ‘Attack’ apne nazdeekee cinemas mein aaj se!❤️@TheJohnAbraham @Rakulpreet @Asli_Jacqueline . .#IndiasGotTalent #IGT #behindthescenes #friyayvibes pic.twitter.com/nu0FdFZPtS
शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शिल्पा जब जॉन से गूगल मैप निकालने के लिए कहती हैं तो जॉन अपने हाथ पर एक चांटा मार बाजुएं टाइट कर लेते हैं. उनके मस्कुलर हैंड को देख तो शिल्पा का मुंह खुला का खुला रह जाता है. वे थोड़ी देर तक तो कुछ बोल ही नहीं पातीं. जॉन के हाथ पर काफी ज्यादा नसें थीं जो किसी नक्शे से कम नहीं लग रही थीं. जॉन मजाक में शिल्पा से कहते भी हैं कि उन्हें बांद्रा जाना है या कहां जाना है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.