जी-20 शिखर सम्मलेन में बोले PM मोदी- आतंकवाद का अड्डा न बने अफगानिस्तान
Zee News
अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कंट्रोल के बाद वहां के हालातों को लेकर जी20 देशों के नेताओं ने वर्चुअल मीटिंग की, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल रहे.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के हालात पर जी-20 नेताओं के शिखर सम्मलेन (G20 Summit on Afghanistan) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हिस्सा लिया. वर्चुअल माध्यम से हुए सम्मेलन में तालिबान (Taliban) के कंट्रोल के बाद युद्ध ग्रस्त देश में बनी स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान अफगानिस्तान में मानवीय जरूरतों को लेकर प्रतिक्रिया, सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और मानवाधिकारों पर विचार-विमर्श जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. Participated in the G20 Summit on Afghanistan. Stressed on preventing Afghan territory from becoming the source of radicalisation and terrorism.
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2021) में शामिल होने की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट किया, 'अफगान क्षेत्र को कट्टरपंथ और आतंकवाद का अड्डा बनने से रोकने पर जोर दिया. साथ ही अफगान नागरिकों को तत्काल और निर्बाध मानवीय सहायता दिए जाने और एक समावेशी प्रशासन का आह्वान किया.' Also called for urgent and unhindered humanitarian assistance to Afghan citizens and an inclusive administration.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?